सिवान पहुंचे बहरीन के चेप्टर चेयरमैन
Dec 04, 10:19 pm
सिवान : पचरुखी थानाक्षेत्र के ग्राम उखई निवासी बहरीन में पिछले डेढ़ साल से लापता चालक अवधेश कुमार सिंह के परिवार वालों से मिलने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्थापित संस्था बिहार फाउण्डेशन के कार्यपालक पदाधिकारी डा. केपी रमैया और बिहार फाउण्डेशन बहरीन के चेप्टर चेयरमैन ग्यासुद्दीन अहमद शनिवार को सिवान पहुंचे और अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार तिवारी के साथ पचरुखी प्रखंड के उखई गांव में जाकर अवधेश कुमार सिंह के माता-पिता और विवाहिता से मिले।