Monday, December 6, 2010

बहरीन चेप्टर द्वारा भेजी गयी 73 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में अवधेश की विवाहिता को भेंट।


सिवान पहुंचे बहरीन के चेप्टर चेयरमैन


सिवान : पचरुखी थानाक्षेत्र के ग्राम उखई निवासी बहरीन में पिछले डेढ़ साल से लापता चालक अवधेश कुमार सिंह के परिवार वालों से मिलने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्थापित संस्था बिहार फाउण्डेशन के कार्यपालक पदाधिकारी डा. केपी रमैया और बिहार फाउण्डेशन बहरीन के चेप्टर चेयरमैन ग्यासुद्दीन अहमद शनिवार को सिवान पहुंचे और अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार तिवारी के साथ पचरुखी प्रखंड के उखई गांव में जाकर अवधेश कुमार सिंह के माता-पिता और विवाहिता से मिले।
अधिकारियों के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों की अपार भीड़ अवधेश कुमार सिंह के घर पर उमड़ पड़ी। दरवाजे पर पहुंचे बहरीन के चेप्टर चेयरमैन ने अवधेश की माता शांति देवी से हालचाल जानने के बाद बहरीन के अप्रवासियों द्वारा चंदे के रूप में एकत्रित कर भेजी गयी 73 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में अवधेश की विवाहिता को भेंट की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अवधेश कुमार सिंह का पता लगाया जाएगा।